किस देश में बनी थी सबसे पहली कार ?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: loc.gov

कार्ल बेंज ने दुनिया की पहली कार बेंज पेटेंट-मोटरवैगन (Benz Patent-Motorwagen) का आविष्कार किया था. जर्मनी में यह कार 1885 में बनाई गई थी और इसे 1886 में पेटेंट कराया गया था.

Image Source: loc.gov

यह कार अपने इंजन के लिए लोकप्रिय हुई थी. दुनिया की यह पहली इंटरनल कंबशन इंजन वाली कार थी.

Image Source: loc.gov

कार्ल बेंज की यह कार तीन पहियों वाली थी और इसमें एक सिलेंडर पेट्रोल इंजन था.

Image Source: loc.gov

कार्ल बेंज की पत्नी बर्था बेंज ने इस कार से सबसे पहली यात्रा की. उनकी इस यात्रा ने इस कार को लंबी दूरी के लिए सफल साबित किया .

Image Source: loc.gov

यह यात्रा 106 किलोमीटर लंबी थी और इसने साबित किया कि कार लंबी दूरी के सफर के लिए बेहतर है.

Image Source: pinterest

कार्ल बेंज की बनाई गई इस कार की मैक्सिमम स्पीड करीब 16 kmph थी .

Image Source: pinterest

यह कार मॉर्डन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की नींव रखने वाला आविष्कार मानी जाती है.

.

Image Source: pinterest

इस कार का मॉडल जर्मनी के साथ ही दुनिया के कई म्यूजियम में दिखाया जाता है.

Image Source: getty

कार्ल बेंज के इस आविष्कार ने दुनिया में मोटर कार इंडस्ट्री की शुरुआत की. इन्हें ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का फादर माना जाता है.

Image Source: ournationationalheroes .com