Tata Nexon की सेकंड हैंड कार किस कीमत में मिल जाएगी?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा नेक्सन भारतीय बाजार में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर एसयूवी में से एक है. टाटा 2027 में इस गाड़ी के न्यू जनरेशन मॉडल को भी लाने की तैयारी कर रही है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की इस कार की नई गाड़ी के साथ ही पुराने मॉडल की भी खूब डिमांड देखने को मिलती है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की इस कार की नई गाड़ी के साथ ही पुराने मॉडल की भी खूब डिमांड देखने को मिलती है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम प्राइस 7,99,990 रुपये से शुरू होती है और 15.60 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की इस गाड़ी की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 9.06 लाख रुपये से शुरू होकर 18.41 लाख रुपये तक है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की इस कार का 2019 में बना सेकंड हैंड मॉडल 6.30 लाख रुपये में मिल सकता है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा नेक्सन के 2020 XZA प्लस ऑटोमेटिक डीजल एस वेरिएंट के सेकंड हैंड मॉडल की कीमत 8.87 लाख रुपये है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की इस एसयूवी का 2022 में बना सेकंड हैंड मॉडल XZ Plus (O) 9.24 लाख रुपये में मिल सकता है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा नेक्सन की सेकंड हैंड कार पांच से 10 लाख रुपये की रेंज में खरीदी जा सकती है. कार लेने से पहले गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी लेना जरूरी है.

Image Source: cars.tatamotors.com