कब बनाया गया पहला JCB बुलडोजर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

आए दिन अलग-अलग राज्यों से बुलडोजर कार्रवाई की बात सामने आती रहती है.

भारत में जेसीबी बुलडोजर कंस्ट्रक्शन समेत कई कामों में यूज किया जाता है.

क्या आप जानते हैं कि जेसीबी बुलडोजर सबसे पहले कब बनाया गया था?

जेसीबी कंपनी की शुरुआत साल 1945 में ब्रिटेन में Joseph Cyril Bamford ने की थी.

जेसीबी ने पहले ट्रिपिंग ट्रेलर बनाया, जिसके बाद ही बुलडोजर बनाने की शुरुआत हुई.

1953 वो अहम साल था, जब बैकहो लोडर यानी बुलडोजर बनना शुरू हुआ.

बैकहो लोडर बनाने के साथ ही कंपनी ने जेसीबी का लोगों भी लॉन्च किया.

लोगो लॉन्च करने के पांच साल बाद इसे कंपनी का ट्रेडमार्क बना दिया गया.

पहला जेसीबी बुलडोजर इंग्लैंड में बनाकर तैयार किया गया, बाद में इसे दुनिया तक पहुंचाया गया.