कितना है JCB बुलडोजर के एक दिन का किराया?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में जिसे बुलडोजर कहकर पुकारा जाता है, असल में उसका नाम बैकहो लोडर है.

क्या आप जानते हैं कि जेसीबी बुलडोजर का एक दिन का किराया कितना होता है?

ब्रिटिश कंपनी जेसीबी की वेबसाइट के मुताबिक, इसकी कीमत 21 लाख से 40 लाख के बीच होती है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुलडोजर का एक दिन का किराया 10 से 15 हजार रुपये तक हो सकता है

यहां आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि अलग-अलग राज्यों में ये कीमत अलग हो सकती है.

जेसीबी बुलडोजर का किराया 20 से 25 हजार रुपये तक जा सकता है, जोकि कई चीजों पर निर्भर है.

बुलडोजर एक हैवी मशीन है, जिसे अतिक्रमण हटाने के अलावा कई कामों में यूज किया जाता है.

इसके साथ ही एक चीज यह भी है कि बुलडोजर के ऑपरेटर को अलग से किराया देना होता है.

बाजार में बुलडोजर के 3डी एक्स, 3डीएक्स सुपर और जेसीबी 3डी एक्सट्रा समेत कई मॉडल आते हैं