सबसे महंगी Tesla कार कौन-सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत के लोग टेस्ला की कारों का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं.

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की कारें भारतीय बाजार में जल्द ही दस्तक देने वाली हैं.

टेस्ला की सबसे महंगी कार की बात की जाए तो यह कंपनी की Model X है.

कंपनी की इस मोस्ट एक्सपेंसिव Model X के AWD वैरिएंट की कीमत 84 हजार 990 डॉलर है.

Model X के Plaid वैरिएंट की बात की जाए तो यह कीमत 99 हजार 990 डॉलर है.

भारतीय करेंसी में देखा जाए तो Model X AWD की कीमत 72 लाख रुपये से ज्यादा होगी.

इसके अलावा Model X Plaid वैरिएंट की कीमत 85 लाख रुपये से ज्यादा होगी.

अगर ये गाड़ी भारत आती है, तो इसकी कीमत दो करोड़ रुपये के करीब हो सकती है

ऐसा इसलिए है क्योंकि यह पूरी तरह से विदेश में बनकर तैयार हुई है.