करोड़ों की गाड़ी में घूमते हैं दुबई के क्राउन प्रिंस

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान अपने भारत दौरे पर हैं.

इस दौरान शेख हमदान को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

दुबई के क्राउन प्रिंस अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं.

इसके साथ ही शेख हमदान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.

शेख हमदान के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद हैं.

इनरे लग्जरी कार कलेक्शन में मर्सिडीज G63 AMG और मर्सिडीज AMG SLS भी है.

इसके अलावा शेख हमदान के पास लेंबोर्गिनी वेनेनो और मैकलारेन P1 भी है.

दुबई के क्राउन प्रिंस के कार कलेक्शन में बुगाटी वेरॉन का नाम भी शामिल है.

शेख हमदान के पास एक प्राइवेट याट भी है, जिसकी कीमत 40 करोड़ डॉलर है.