इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल!

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

दिल्ली सरकार ने अभी से ही समर एक्शन प्लान की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

अब 15 साल से पुरानी पेट्रोल और 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने घोषणा करते हुए कहा कि 1 अप्रैल से सख्ती लागू होगी.

सरकार का दावा है कि 2026 तक दिल्ली में 8,000 इलेक्ट्रिक बसों समेत कुल 11,000 बसें चलाई जाएंगी.

फ्यूल पंप पर कैमरों के जरिए ऐसे वाहन की पहचान की जाएगी जो एक्सपायरी डेट को पार कर चुके हैं.

साथ ही 15 साल से ऊपर के पेट्रोल वाहन और 10 साल से ऊपर के डीजल वाहन की पहचान की जाएगी.

इन पेट्रोल-डीजल वाहनों की पहचान के लिए 31 मार्च तक कैमरे सभी पेट्रोल पंप पर इंस्टॉल हो जाएंगे.

अगर कोई वाहन नियम तोड़ने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाने का फैसला लिया है.