स्पेस में क्यों मौजूद है एलन मस्क की कार?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने 7 साल पहले फाल्कन हेवी रॉकेट लॉन्च किया था.

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

इस दौरान कंपनी ने रॉकेट के साथ एक चेरी-रेड कलर की टेस्ला कार को डमी के साथ भेजा था.

खास बात यह है कि तब से लेकर अब तक रोडस्टर कार स्पेस में सूर्य की परिक्रमा कर रही है.

स्पेस में 7वीं वर्षगांठ में पहुंचते-पहुंचते टेस्ला रोडस्टर ने 5.63 लाख करोड़ किमी की यात्रा कर ली है.

टेस्ला कार एक बार फुल चार्ज पर 620mi यानी 997 किमी तक की दूरी को तय कर सकती है.

टेस्ला रोडस्टर महज 1.9 सेकंड में 0 से 60 की रफ्तार पकड़ लेती है, जिसमें 4 लोग बैठ सकते हैं.

इस कार पर खगोलशास्त्री लगातार नजर बनाए हुए हैं और वेबसाइट भी जारी की गई है.

वेयर इज रोडस्टर डॉट कॉम वेबसाइट पर कार को लेकर लगातार अपडेट जारी किए जाते हैं.

स्पेस में घूमती हुई इस टेस्ला कार को सूर्य की परिक्रमा करने में 557 दिन लगते हैं.