कितनी है Kawasaki Ninja 300 की पावर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारतीय मार्केट ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कावासाकी बाइक्स खूब पसंद की जाती हैं.

कावासाकी निंजा 300 बाइक की कीमत की बात करें तो यह 3 लाख 43 हजार रुपये है.

कावासाकी की पावरफुल बाइक में हाई-रिवाइविंग 296 cc, पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है.

कावासाकी निंजा 300 बाइक के इस इंजन से 11,000 rpm पर 39 hp की पावर मिलती है.

इस बाइक में लगी 780 mm की सीट छोटी राइड्स के लिए काफी बेहतर एक्सपीरियंस देती है.

कावासाकी निंजा में डुअल थ्रोटल वॉल्व लगे हैं, जो इंजन की परफॉर्मेंस को बेहतर करते हैं.

बाइक को तेज गर्म होने से रोकने के लिए हीट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

कावासाकी निंजा को आसानी से चलाने के लिए हैंडल बार का चौड़ा सेट लगाया गया है.

कावासाकी की इस निंजा बाइक में 17 लीटर का फ्यूल टैंक ऑफर किया गया है.