महीने में कितनी कमाई करता है Uber बाइक राइडर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

कई बार ऐसा होता है कि हम शख्स के पहनावे से उसकी कमाई का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं.

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें बाइक राइडर ने अपनी कमाई के बारे में बताया.

यह वायरल वीडियो बेंगलुरु का है, जिसमें उबर बाइक राइडर ने बताया कि वो 80-85 हजार रुपये कमाता है.

वीडियो में बेंगलुरु के बाइक राइडर ने बताया कि वह बड़े आराम से पैसे कमा लेता है.

बेंगलुरु के बाइक राइडर का कहना है कि वह रोज 13 घंटे काम करता है जिससे वो कमाई करता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Karnataka Portfolio के नाम से पोस्ट किया गया है.

उबर में बाइक बुक करने के लिए आपको मोबाइल पर जाकर जगह चुननी होती है.

उबर का प्रति किलोमीटर चार्ज उबर की अलग-अलग सर्विस पर आधारित होता है.

इस वीडियो पर अबतक लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट आ चुके हैं.