किन जिलों से होकर गुजरेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

लंबे इंतजार के बाद दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का तोहफा लोगों को मिलने वाला है.

इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली से देहरादून का सफर सिर्फ ढाई से तीन घंटों में पूरा हो जाएगा.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 8 जिलों से होकर गुजरने वाला है.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई की बात की जाए तो यह 210 किलोमीटर लंबा है.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले 4 जिले मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बागपत हैं.

इसके अलावा बाकी 4 जिले गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर (नोएडा), हापुड़ और अलीगढ़ हैं.

इन जिलों के लोग अब दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा करने में समय की बचत कर सकेंगे.

दिल्ली से देहरादून जाने का समय अब 6-7 घंटे से घटकर सिर्फ 3-4 घंटे रह जाएगा.

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान पर्यावरणीय प्रभावों को भी ध्यान में रखा गया है.