एक कार बेचकर कितना कमा लेता है डीलर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

हम जो कार खरीदते हैं, उस कार पर डीलर भी प्रॉफिट कमाता है.

क्या आप जानते हैं कि एक कार बेचकर डीलर कितना कमा लेता है?

सभी जानते हैं कि कार की वास्तविक कीमत और ऑन-रोड प्राइस में फर्क होता है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (FADA) इस विषय पर एक सर्वे कर चुका है.

सर्वे के मुताबिक, कार डीलर्स को एक कार पर 5 फीसदी से भी कम का मार्जिन मिलता है.

इस सर्वे के मुताबिक, ये मार्जिन 2.9 फीसदी से लेकर 7.49 फीसदी तक हो सकता है.

इस हिसाब से कार डीलर को 10 लाख रुपये की एक कार पर 50 हजार रुपये का प्रॉफिट होता है.

इसके साथ ही लोगों को जो कार मिलती है, उस पर और भी कई तरह के टैक्स भी लगे होते हैं.

इसके अलावा गाड़ी के इंश्योरेंस और बाकी कामों में भी खरीदार के कुछ एक्सट्रा पैसे लग जाते हैं.