क्या BMW है रोल्स-रॉयस कंपनी की असली मालिक?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रोल्स-रॉयस की कारें लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं, जोकि काफी महंगी होती हैं.

क्या आप जानते हैं कि रोल्स-रॉयस कंपनी BMW ग्रुप के अन्तर्गत आती है.

BMW ग्रुप के तहत केवल रोल्स-रॉयस ही नहीं, बल्कि बीएमडब्ल्यू और मिनी जैसे ब्रांड भी आते हैं.

रोल्स-रॉयस कंपनी की शुरुआत साल 1904 में विलियम रोल्स और हेनरी रॉयस ने की थी.

रोल्स-रॉयस कंपनी के फाउंडर्स ने गाड़ियों को हमेशा के लिए अपना ही नाम दे दिया.

बाद में इस लग्जरी कार कंपनी की कमान फॉक्सवैगन के हाथों में आ गई.

फॉक्सवैगन के बाद साल 1998 में रोल्स-रॉयस कंपनी की चाबी BMW के हाथ में आई.

साल 1998 से अब तक रोल्स-रॉयस कंपनी की कमान बीएमडब्ल्यू ग्रुप के पास ही है.

रोल्स-रॉयस की कारें कस्टमाइजेशन के लिए जानी जाती हैं और काफी महंगी होती हैं.