विराट कोहली के पास सबसे महंगी कार कौन-सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया.

कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जोकि लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं.

क्रिकेटर विराट कोहली के कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद हैं.

क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली के कार कलेक्शन में सबसे महंगी कार कौन-सी है?

विराट कोहली के पास सबसे महंगी कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी है, जिसकी कीमत 4.4 करोड़ रुपये है.

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी 4-सीटर कूप है, जो 3993 सीसी से 5998 सीसी तक के इंजन ऑप्शन के साथ आती है.

बेंटले के अलावा, कोहली के पास ऑडी आर8 एलएमएक्स, ऑडी क्यू8 और ऑडी आरएस 5 जैसी कारें हैं.

बेंटले कार केवल 4 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार तक पहुंच सकती है.

इसके अलावा बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कार में मैसिव W12 इंजन का ऑप्शन भी मिलता है.