जिस रंग की पगड़ी, उस कलर की Rolls-Royce से चलता है ये शख्स

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

यह शख्स कोई और नहीं बल्कि भारतीय मूल के कारोबारी रुबेन सिंह हैं.

रुबेन सिंह के पास रोल्स रॉयस ही नहीं बल्कि कई और लग्जरी कारें भी हैं.

रुबेन सिंह के पास एक या 2 नहीं बल्कि15 अलग-अलग रंग की रोल्स रॉयस हैं.

रुबेन अपनी पगड़ी के हिसाब से चुनते हैं कि उन्हें किस रंग की रोल्स-रॉयस की सवारी करनी है.

जैसे लाल रंग की पगड़ी तो उस दिन लाल रंग की ही रोल्स रॉयस की सवारी करेंगे.

रुबेन सिंह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी करते रहते हैं.

साल 1970 में इनका परिवार ब्रिटेन में शिफ्ट हो गया था और तब से ये लोग यहीं रह रहे हैं.

लग्जरी कारों के अलावा रुबेन सिंह के पास ब्रिटेन में महल जैसा घर और प्राइवेट जेट भी है.

जब रुबेन सिंह ने रोल्स रॉयस खरीदी तो कंपनी के सीओओ ने खुद चाबी डिलीवर की.