BMW की फुल फॉर्म क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bmw.in

BMW की फुल फॉर्म है- Bayerische Motoren Werke, जो कि जर्मन भाषा में है.

Image Source: bmw.in

BMW की फुल फॉर्म को अंग्रेजी में बदलने पर Bavarian Engine Works Company कहा जाता है.

Image Source: bmw.in

बीएमडब्ल्यू कंपनी की शुरुआत 7 मार्च, 1916 में हुई थी.

Image Source: bmw.in

बीएमडब्ल्यू कंपनी का ब्लू और व्हाइट लोगो Bavarian flag को दिखाता है.

Image Source: bmw.in

BMW का मतलब है- The Ultimate Driving Machine.

Image Source: bmw.in

ये कंपनी लग्जरी के हाई स्टैंडर्ड, क्राफ्टमैनशिप, प्रीमियम लग्जरी व्हीकल बनाने की अपनी सोच बताती है.

Image Source: bmw.in

BMW के तहत चार कंपनी आती हैं- रोल्स-रॉयस, मिनी, बीएमडब्ल्यू मोटोराड और बीएमडब्ल्यू ब्रिलिएंस ऑटोमोटिव.

Image Source: bmw.in

पूरी दुनिया में BMW की कारें काफी पॉपुलर हैं. भारतीय बाजार में भी इस ब्रांड की गाड़ियों के कई मॉडल शामिल हैं.

Image Source: bmw.in

भारत में इस ब्रांड की गाड़ियों की कीमत लाखों से करोड़ों रुपये है. देश में इस ब्रांड की सबसे महंगी कार BMW XM है, जिसकी प्राइस 2.6 करोड़ रुपये है.

Image Source: bmw.in