कितना माइलेज देती है Suzuki Hayabusa?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

युवाओं के बीच स्पोर्ट्स बाइक को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है.

हर युवा चाहता है कि उसके पास एक स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक हो.

ऐसी ही एक शानदार स्पोर्ट्स बाइक सुजुकी हायाबुसा है, जो युवाओं को खूब पसंद है.

क्या आप जानते हैं कि सुजुकी हायाबुसा 1 लीटर पेट्रोल पर कितना चलती है.

सुजुकी हायाबुसा स्पोर्ट्स बाइक में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.

ARAI ने इस बाइक को लेकर बताया कि सुजुकी हायाबुसा का माइलेज 18 किमी/लीटर है.

हायाबुसा की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 20 लीटर है और वजन 266 किलोग्राम है.

एक बार फुल टैंक कराने के बाद हायाबुसा 360 किमी तक जा सकती है.

सुजुकी हायाबुसा बाइक सुपर बाइक्स से 12 फीसदी बेहतर माइलेज देती है.