जब तानसेन के मुंह में हजरत मोहम्मद गौस ने डाली अपनी लार



भारत शास्त्रीय संगीत के महान संगीतकारों में से एक थे तानसेन



तानसेन के पिता मकरंद पांडे थे गौड़ ब्राह्मण



उन्हें हजरत मोहम्मद गौस ग्वालियरी से थी बड़ी श्रद्धा



मकरंद के नहीं थी कोई संतान



एक बार उन्होंने हजरत मोहम्मद ग़ौस से संतान प्रदान करने की मांगी थी दुआ



हजरत मोहम्मद गौस की दुआ से तानसेन पैदा हुए



तानसेन के पाँच साल के होने पर मकरंद पांडे उन्हें लेकर हजरत मोहम्मद गौस की शरण में पहुँचे



जहां पांडे ने विनती की कि वे दुआ करें कि तानसेन संगीत में करे नाम
तब हजरत मोहम्मद गौस ने तानसेन के मुंह में डाल दी थी अपनी लार