देवों के देव महादेव अपने भक्तों को बड़े से बड़े
संकटों से उबार देते हैं.


सोमवार का दिन शिव पूजा के लिए सबसे शुभ माना जाता है.



कहते हैं शिव जी पर अलग-अलग सामग्री अर्पित की जाए
तो व्यक्ति का सोया भाग्य जाग उठता है.


शिवलिंग पर पीली सरसों के दाने चढ़ाने से शत्रुओं का
नाश होता है, ऐसी मान्यता है.


साथ ही इससे धन संबंधी समस्याएं दूर होती है.



शिव की साधना करने पर परिवार में सुख-शांति
और समृद्धि बनी रहती है.


पीली सरसों के कुछ दाने को कपूर के साथ किसी चांदी
की कटोरी में जलाएं, इससे घर में बरकत होती है.


नकारात्मकता दूर करने में पीली सरसों सहायक है