कुंवारी और विवाहित सभी महिलाएं चूड़ी पहन सकती हैं.

लेकिन सुहागिन महिलाओं को हाथों में चूड़ियां जरूर पहननी चाहिए.

चूड़ी पहनने से पति की आय़ु लंबी होती है और मैरिड लाइफ अच्छी रहती है.

क्योंकि चूड़ी हिंदू धर्म के 16 श्रृंगार में एक होता है.

सुहागिन महिला को खासकर कांच की चूड़ी पहननी चाहिए.

जानें महिला को हाथ में कितनी चूड़ियां पहननी चाहिए.

विवाहित महिला को 21 चूड़ियां जरूर पहननी चाहिए.

साथ ही हाथ में सोने या चांदी के कंगन भी पहनने चाहिए.

सुहागिन महिला काले, सफेद या गहरे रंग की चूड़ियां पहनने से बचें.