चंद्रमा चतुर्थ भाव में होने से
पारिवारिक सुखों में कमी आ सकती है.


लव पार्टनर या जीवनसाथी की
कोई गलती दिल दुखा सकती है.


ऑफिस में तनाव के कारण
मन से काम नहीं कर पाएंगे.


सीनियर आपके काम पर
शक कर सकते हैं, सतर्क रहना ज़रूरी है.


परिवार में आपकी गलती
से रिश्ते बिगड़ सकते हैं.


खानपान का ध्यान रखें,
पाचन खराब हो सकता है.


बिज़नेस में ऑर्डर कैंसिल होने से
तनाव होगा, समाधान पर फोकस करें.


बिज़नेस में मानसिक रूप से कमजोर
महसूस कर सकते हैं, काम धीमा रहेगा.


यात्रा जोखिम भरी हो
सकती है, सतर्कता बरतें.