चंद्रमा अष्टम भाव में होने से
ससुराल पक्ष में अनबन हो सकती है.


नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में
दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.


वर्कप्लेस पर बहस से
बचकर काम पर ध्यान देना ज़रूरी है.


बच्चों की सेहत को लेकर
लापरवाही न करें, समस्या बढ़ सकती है.


लव लाइफ और शादीशुदा
रिश्तों में शब्दों का संयम रखें.


प्रतियोगी छात्रों को पढ़ाई में
गंभीर रहना होगा, वरना नुकसान होगा.


बिज़नेस में सामान्य से ज्यादा
मेहनत की ज़रूरत होगी.


बड़े सौदों में सावधानी रखें,
धोखाधड़ी की आशंका है.


घर में कानूनी मामलों
को लेकर दस्तावेज पूरे रखें.