पंचांग अनुसार आज नवरात्र का चौथा दिन है



जो की मां कुष्मांडा को समर्पित है, आज के दिन कहा जाता है



देवी कुष्मांडा को पीले रंग की वस्तुएं अर्पित करनी चाहिए



आइए जानते हैं इस बात के पीछे की क्या वजह है, आखिर



कहां जाता है की मां कुष्मांडा को पीले रंग की वस्तु अत्यंत प्रिय हैं



इसी कारण मां कुष्मांडा को नवरात्र में आज के दिन



पीले रंग के फूल, फल, मिठाई और वस्त्र आदि अर्पित किए जाते हैं



कहा जाता है मां को अपने भोग में पीले रंग का पेठा और मालपुआ बहुत पसंद है



इसलिए आज मां कुष्मांडा के भोग ये चीज़ें जरूर अर्पित करें.