इस साल चैत्र नवरात्रि 9 से 17 अप्रैल तक मनाई जाएगी.



इसी बीच अष्टमी या नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है.



और इस दिन विधि-विधान से कन्या पूजन करके मां दुर्गा को विदा किया जाता है.



ऐसे में आइए जानें चैत्र नवरात्रि में कन्या पूजन कैसे होता है.



नवमी या अष्टमी के दिन सुबह उठकर स्नान कर लें.



स्नान के बाद विधि-विधान से नवरात्रि की पूजा करके हवन कर लें.



इसके बाद कन्या पूजन के लिए 2 से 10 साल की लड़कियों और एक लड़के को अपने घर बुलाएं.



कन्याओं के पैर धोकर माथे पर रोली अक्षत का टीका लगाकर हाथों में मौली बांधें.



ठीक इसके बाद 9 कन्याओं और बालक की आरती उतारकर उन्हें हलवा, खीर, पुरी व चना अर्पित करें.



भोजन के बाद कन्याओं और बालक को अपनी क्षमता के अनुसार उपहार दें.



फिर कन्याओं और बालक के पैर छूकर अपनी गलती की क्षमा मांगते हुए उन्हें सम्मान के साथ विदा करें.