हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु के दस अवतार बताए जाते हैं.



जिनमें नौ का जन्म हो चुका है और दसवें अवतार का जन्म अभी बाकी है.



दसवें अवतार के रूप में भगवान कल्कि जन्म लेंगे, जो कलियुग के अंत में सफेद घोड़े पर सवार होकर दुष्टों का संहार करेंगे.



यानि कलियुग की समाप्ति भगवान विष्णु के कल्कि अवतार से होगी.



ऐसे में आइए जानते हैं भगवान विष्णु कल्कि का अवतार कब लेंगे.



पुराणों के अनुसार भगवान कल्कि का जन्म सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि



को संभल नामक स्थान पर विष्णुयशा नाम के एक ब्राह्मण परिवार में होगा.



भगवान कल्कि के अवतार लेते ही सतयुग का आरम्भ और कलियुग का अन्त होगा.



कलियुग का प्रारंभ 3102 ईसा पूर्व से हो चुका है, जिसका अभी प्रथम चरण चल रहा है.



मान्यता है कि कलियुग 4 लाख 32 हजार वर्षों का होगा, जिसमें से कलियुग के 5126 साल बीत चुके हैं.



और 426875 साल अभी बाकी हैं. यानि कि भगवान विष्णु का कल्कि अवतार होने में अभी करीब 426875 साल बाकी हैं.