अमावस्या की रात को निशाचर यानी काली रात भी कहा जाता है



क्योंकि यह पूरे महीने की सबसे खतरनाक रात मानी जाती है



आइए जानते हैं, अमावस्या रात कब आती है



हिंदू धर्म के अनुसार कहा जाता है, कि इस रात बुरी शक्तियां और ज्यादा प्रभावशाली हो जाती हैं



हिंदी पंचांग के अनुसार यह अमावस्या तिथि



हर महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के अगले दिन अमावस्या पड़ती है



इसके अलावा कहा जाता है, कि इस दिन जादू-टोना, तंत्र-मंत्र, साधना-सिद्धि प्राप्त करने जैसे काम किए जाते हैं



और कहा जाता है, जब सूर्य और चंद्रमा एक ही क्रांतिवृत्त देशांतर में होते हैं, तो अमावस्या होती है



इसके अलावा अमावस्या के दिन



तामसिक भोजन जैसे लहसून और प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए.