हिंदू धर्म में हर माह का एक अलग महत्व माना गया है



हिंदू पंचांग अनुसार यह कौनसा महीना चल रहा है, आइए आपको बताते हैं



चैत्र माह हिंदी महीने का पहला महीना है और इसके समाप्त होते हि दूसरा महीना वैशाख लग जायेगा



यह माह 24 अप्रैल 2024 यानी आज से शुरू होगा तथा 23 मई 2024 वैशाख पूर्णिमा के दिन समाप्त होगा



ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वैशाख माह, 27 नक्षत्रों के विशाखा नक्षत्र से संबंधित है



लोगों की आस्था अनुसार इस पूरे माह में श्री हरि



की आराधना करना विशेष माना गया है



इस माह भगवान विष्णु का पूजा-पाठ किया जाए तो वह प्रसन्न होकर



भक्तों के सभी दुखों को दूर करते हैं, तथा उन्हें विशेष कृपा भी करते हैं.