धार्मिक मान्यता के अनुसार तुलसी की माला पहनने का बड़ा महत्व है.



तुलसी की माला पहनने से कई अद्धभुत लाभ मिल सकते हैं.



लेकिन तुलसी माला धारण करने के कुछ खास नियम होते हैं.



ऐसे में आइए जानें तुलसी की माला किसे नहीं पहननी चाहिए.



महिलाओं को गर्भावस्था में तुलसी माला धारण नहीं करना चाहिए.



मासिक धर्म के समय तुलसी माला नहीं पहनना चाहिए.



मास मदिरा का सेवन करने वालों को तुलसी माला नहीं पहननी चाहिए.



अशुद्ध आचरण और विचार वाले लोगों को तुलसी माला नहीं पहननी चाहिए.



इन नियमों का पालन करके जो भी व्यक्ति तुलसी माला धारण करता है. उसे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.