आचार्य चाणक्य जो की एक बहुत बड़े विद्वान थे



उन्होंने बताया है कि जो लोग सिर्फ अपना फायदा देखते हैं वह किस प्रकार के होते हैं



आईए जानते हैं इस बात के तहत आचार्य चाणक्य क्या कहना चाहते हैं



आचार्य कहते हैं कि जो लोग मतलबी और स्वार्थी होते हैं



उनको सिर्फ खुदसे मतलब होता है, वह किसी और व्यक्ति के दुख से मतलब नहीं रखते



और ना ही उन्हें किसी और के दुख से फर्क पड़ता है



वह हर बात में अपना ही फायदा देखते हैं और ऐसी प्रवृत्ति रखने वाले लोग दूसरों का नुकसान करने से भी परहेज नहीं करते



इस कारण आचार्य कहते हैं कि अगर आपके सामने वाला व्यक्ति मतलबी लगता है



तो ना अपने दुख उस बयां करें ना ही अपने सुख



क्योंकि ऐसे लोगों में ना दुख को समझने की क्षमता होती, उल्टा वह आपके साथ बुरा भी कर सकते हैं.