जुमातुल विदा, जिसे अलविदा जुम्मा भी कहा जाता है.



जिसे रमजान के पवित्र महीने का आखिरी शुक्रवार कहा जाता है.



दुनिया भर के मुसलमान इस अत्यंत महत्वपूर्ण दिन का बेसब्री से इंतजार करते है.



यह दिन मुस्लिम लोगों के लिए विशेष होता है,



जो लोग रोजे, प्रार्थना और धार्मिक भक्ति से भरे एक महीने के बाद एक मधुर विदाई के रुप में कार्य करता है.



इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, यह महत्वपूर्ण दिन होता है.



साल 2025 में रमजान का आखिरी शु्क्रवार 28 मार्च को पड़ेगा.



जुमा-उल-विदा के दिन मुसलमानों में सामुदायिक प्रेम और एकता की भावना बढ़ती है.



ऐसा माना जाता है कि इस दिन की गई प्रार्थना और दुआएं अल्लाह द्वारा स्वीकार किए जाने की अधिक संभावना होती है