इस्लाम में रमजान को पाक और मुकद्दस महीना माना जाता है.

इस महीने की फजीलत कुरान और हदीसों में भी बताई गई.

रमजान की शुरुआत से आखिरी दिन तक रोजा रखे जाते हैं.

मान्यता है कि इस महीने किए कामों का 70 गुना सवाब मिलता है.

जानें रमजान में किए किन कामों का मिलता है 70 गुना सवाब.

रमजान में नेकी के काम करने वालों को मिलता है सवाब.

इसलिए रमजान में जरूरतमंदों की अधिक से अधिक से मदद करें.