महाकुंभ में दिल्ली चुनाव के दिन पीएम मोदी ने संगम
में आस्था की डुबकी लगाई.


प्रयागराज में त्रिवेणी में 11 बार डुबकी लगाई और स्नान
के बाद उन्होंने गंगा पूजन भी किया.


पीएम मोदी ने स्नान के वक्त करीब 108 बार मंत्रों का
उच्चारण कर सूर्य को भी अर्घ्य दिया.


प्रधानमंत्री ने हाथ में रुद्राक्ष माला धारण की थी. कहते हैं रुद्राक्ष
तमाम नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देता है.


पूजा कराने वाले पुजारी के अनुसार पीएम ने इस दौरान विश्व
शांति और देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की.


दिल्ली चुनाव के दिन काले कपड़े पहनकर पीएम का स्नान करना
ज्योतिष दृष्टि से मायने रखता है.


ये इस बात का संकेत है कि पीएम ज्योतिषीय दृष्टि से शनि को
शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.


इससे पहले 2019 में अर्धकुंभ के दौरान भी पीएम मोदी
ने प्रयागराज में गंगा स्नान किया था.