शव यात्रा में पैसे क्यों फेंके जाते हैं, इसका कारण क्या है.



शव यात्रा के दौरान सिक्के फेंके जाते हैं.



इंसान के मरने के बाद कई क्रियाएं की जाती हैं



जिसमें सिक्के फेंके जाते हैं, जिसे यह पीछे मान्यता है.



इंसान जिंदगी भर पैसे के पीछे भागता रहा है,



वह मरने के बाद अपने आसपास सिक्के होते हुए भी उसे उठा नहीं सकता.



साथ ही सिक्के या पैसे इसलिए फेंके जाते हैं ताकि मृतक की आत्मा को शांति मिल सके.



शव के ऊपर स्थूल चीज़ें फेंकी जाती है.



यह इस बात का प्रतीक हैं कि स्थूल चीजें यह यहीं रह जाती हैं.