जिन लोगों का जन्म 7 तारीख होता है.



उन लोगों का मूलांक 7 होता है.



इस मूलांक के लोग अपने जीवन में बहुत सी उपलब्धियां हासिल करते हैं.



7 मूलांक वाले अपने कर्मों पर विश्वास करते हैं.



अपने हर काम को पूरी निष्ठा के साथ करते है.



7 मूलांक वाले किस्मत के धनी होते हैं.



7 मूलांक वाले अपनी मेहनत और अपने कर्मों से बहुत पैसे कमाते हैं.



7 अंक को बहुत भाग्यशाली माना जाता है.



इस डेट पर जिन लोगों का जन्म होता है उनका भाग्य हमेशा उनके पक्ष में रहता है.