है.



साल 2024 में नौतपा 25 मई से लग रहा है.



यह अगले 9 दिन तक चलेगा, यानि 2 जून तक भीषण गर्मी पड़ने वाली है.



नौतपा के दौरान सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होता है.



नौतपा लगता है तो मौसम बदल जाता है.



नौतपा में गर्मी का प्रचंड रूप, जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित है.



इस दौरान सूर्य और धरती के बीच की दूरी कम हो जाती है.



जिस वजह से धरती पर सूर्य का तेज ज्यादा पता चलता है.



सूर्य जितने दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं उतने दिन भीषण गर्मी का अनुभव होता है.