पति-पत्नी का रिश्ता बहुत प्यारा होता है जो अकेले नहीं चलता, दोनों का साथ होना बहुत जरुरी है



शादीशुदा लाइफ में दिक्कतों का सामना अगर कर रहें हैं तो



इस अचूक उपाय को कर अपने जीवन में खुशियां ला सकते हैं.



अगर आपको संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो रही



परिवार में ऐसे लोग हैं जो नहीं चाहते आप साथ रहें.



तो पति-पत्नी दोनों अपने तकिए के अंदर इन चीजों को रखकर सोए



4 तुलसी के पत्ते, 2 इलाचई, 1 हल्दी की गांठ, एक फिटकरी का टुकड़ा



इन सभी चीजों को रखने से परिवार में खुशियां आएगी.



लड़ाई-झगड़े भी कम हो जाएंगे.



शुक्रवार को इन चीजों को बदलते रहें. वापस से नया रखें.



बाकि पुराने पत्ते निकाल कर पेड़-पौधों में डालते रहें.



Thanks for Reading. UP NEXT

जून माह में निर्जला एकादशी कब?

View next story