वास्तु शास्त्र में तिजोरी का बड़ा महत्व बताया गया है.



हर व्यक्ति घर या दुकान में तिजोरी रखता है ताकि धन या कीमती चीजों को उसमें संभाल कर रख सके.



हिंदू धर्म में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं, जिसे तिजोरी में रखना बहुत शुभ होता है.



तो आइए जानें कौन सी चीज तिजोरी में रखना शुभ माना जाता है.



धार्मिक मान्यता के अनुसार सुपारी तिजोरी में रखने का बड़ा महत्व है.



तिजोरी में सुपारी रखने से पहले उस पर लाल चंदन और अक्षत अर्पित करें.



फिर पूजा के दौरान उस सुपारी को मां लक्ष्मी के चरणों में रखें.



इसके बाद उस सुपारी को लाल कपड़े में बांधकर कलावे से 7 गांठ बांध लें.



ठीक इसके बाद इस सुपारी को तिजोरी में रखें.



इस तरीके से सुपारी तिजोरी में रखने से आर्थिक तंगी दूर होती है.



Thanks for Reading. UP NEXT

भगवान कुबेर को कौन सा फूल चढ़ाया जाता है?

View next story