पर्स में पीपल का पत्ता रखने से क्या होता है?



पीपल के पत्ते का अपना अलग महत्व है



अगर कोई व्यक्ति काफी समय से कर्ज से परेशान है



तो मंगलवार के दिन पीपल का एक पत्ता लें और इसे अपने पर्स में रख लें



ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है



पीपल का पत्ता बेहद शुभ होता है



सबसे पहले आप पीपल का पत्ता साफ कर लें



फिर उसमें गंगा जल छिड़क कर चंदन केसर से श्री लिखें



उसके बाद ही पर्स में रखें



इस पत्ता को कभी भी किसी को ना दिखाए