मूली का दान कब करना चाहिए?



रात को सिरहाने में मूली रखें और उसे सुबह किसी मंदिर में दान कर दें



राहु से परेशान जातक मूली दान करें लेकिन पत्ते सहित करें



मूली दान करने से राहु शांत रहता है



शुक्र राहु का संबध हो तो भी मूली दान करना अच्छा है



क्योंकि मूली राहु को दर्शाती है



वहीं हरा रंग पत्ते बुध है ओर सफ़ेद रंग शुक्र है



इसलिये पत्ते सहित मंदिर में मूली दान करें



वह राहु की नकारात्मक ऊर्जा को दबा देता है



और बुध राहु को नियंत्रण में रखता हैं