क्या शनिवार को उड़द की दाल खानी चाहिए?



शनिवार का दिन न्‍याय के देवता शनिदेव को समर्पित होता है



शनिदेव का पसंदीदा रंग काला माना जाता है



इसलिए इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने चाहिए



साथ ही काले रंग के खाने की चीजों का भी सेवन करना चाहिए



शनिदेव के कृपा से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं



ज्योतिष शास्त्र में उड़द की दाल को लाभकारी माना गया है



यदी कोई शनिवार के दिन उड़द की दाल या उससे बनी चीजें खाएंगे



तो शनिदेव की कृपा बनी रहती हैं



हर क्षेत्र में सफलता मिलती हैं और सभी ग्रहों की कृपा बरसेगी