नल से लगातार पानी का टपकना शुभ नहीं माना जाता.



अगर आपके घर में भी टैप से पानी टपकना है तो इसे बिना देरी के ठीक करवा लें.



वास्तु के अनुसार पानी का टपकना शुभ नहीं माना जाता.



इसका अर्थ है पैसा पानी की तरह बहता जा रहा है.



जिन लोगों के घर में टंकी के टपकने की समस्या रहती है,



उन लोगों के पास पैसे होते हुए भी नहीं रुकता.



इसका अर्थ है आपको आर्थिक हानि हो रही है,



या टैप से पानी टपकना आर्थिक हानि का अंदेशा होता है.



पानी को कभी को बेकार में चलाना या बहाना नहीं चाहिए, इसका अर्थ आपके फिजूल के खर्च ज्यादा हो जाते हैं.