चन्द्रमा 9वें हाउस में होने
से आध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा.


कार्यस्थल पर सकारात्मक
ऊर्जा से लबरेज रहेंगे और सबसे आगे रहेंगे.


टीम वर्क में कार्य करने से
मानसिक शांति और लक्ष्य की प्राप्ति होगी.


राजनेताओं को समय के
साथ स्वयं में बदलाव लाना होगा.


भ्रम की स्थिति में गलत निर्णय
लेने से बचने के लिए बड़ों से बात करें.


सेहत के मामले में दिन
मिश्रित परिणाम वाला रहेगा.


परिवार में आपकी
सलाह सभी का दिल जीत लेगी.


घर का इंटीरियर
बदलने का अच्छा समय है.


प्रेम और वैवाहिक जीवन में
संबंधों को बेहतर बनाने में सफल होंगे.