चन्द्रमा 10वें हाउस में होने
से जॉब में बदलाव से लाभ होगा.


नवविवाहित दंपत्ति को
संतान के आने के संकेत मिल सकते हैं.


व्यवसाय में वृद्धि होगी और नई
जगह पर व्यवसाय शुरू करने के लिए शुभ समय है.


प्रेम और जीवन साथी के साथ
घरेलू सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है.


छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं के
साथ स्वयं नोट्स तैयार करने की सलाह दी जाती है.


कार्यस्थल पर कार्यों से
सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.


नौकरीपेशा लोगों को
कोई गुप्त बात पता चल सकती है.


स्वास्थ्य के प्रति सचेत
रहें और जंक फूड से बचें.


परिवार में खुशियों
का माहौल बना रहेगा.