चन्द्रमा राशि में होने से
मन शांत और प्रफुलित रहेगा.


खिलाड़ियों को परिवार
का पूरा समर्थन मिलेगा.


कार्यस्थल पर जल्दबाजी में
गलत निर्णय से बचें धैर्य रखें.


कार्यालय में किसी पर तंज न कसें,
अन्यथा प्रतिक्रिया तीखी हो सकती है.


अनुभवी लोगों की सलाह से
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर फायदा होगा.


जोड़ों में दर्द की
समस्या हो सकती है.


खरीदारी करने के लिए दिन अच्छा है,
जीवन साथी के लिए उपहार खरीदें.


दोस्तों के साथ घूमने
की योजना बन सकती है.


परिवार के साथ बैठकर
दिल की बातें साझा कर पाएंगे.