चन्द्रमा 8वें हाउस में होने से
ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है.


दुपहिया वाहन चलाने वालों
को पूरे कागज साथ रखने होंगे.


बेरोजगार लोगों को नौकरी
के लिए प्रयास बढ़ाने होंगे.


सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर भरोसे
का टूटना परेशानी का कारण हो सकता है.


पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं,
खान-पान का ध्यान रखें.


खिलाड़ियों को अपनों से धोखे
का सामना करना पड़ सकता है.


पिता का क्रोध और परिवार में
कहा-सुनी हो सकती है, धैर्य से काम लें.


प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों
को करियर को लेकर चिंता हो सकती है.


व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा
बढ़ने से परेशानियां बढ़ेंगी.