चन्द्रमा 10वें हाउस में होने से
काम करने का जोश और उत्साह रहेगा.


सामाजिक स्तर पर कार्य
बिना रुकावट के चलते रहेंगे.


खिलाड़ियों को भविष्य में लक्ष्य
पाने के लिए अभी मेहनत करनी होगी.


प्रेम और जीवन साथी से गंभीर
मामलों पर सलाह-मशवरा कर सकते हैं.


बाजार में विवाद को
अपनी बुद्धिमत्ता से सुलझा लेंगे.


व्यवसायी विज्ञापन के लिए एनिमेशन
और मल्टीमीडिया का सहारा लेंगे.


कार्यस्थल पर प्रगति संभव है, बॉस की
कृपा रहेगी, वेतन वृद्धि हो सकती है।


छात्रों को संगति पर ध्यान देना होगा,
विशेष रूप से इंजीनियरिंग और मेडिकल छात्रों को.


परिवार में किसी खास के लिए
महंगा उपहार खरीद सकते हैं.