चन्द्रमा के 3rd हाउस में होने
से दोस्तों से मदद मिलेगी.


सामाजिक और राजनीतिक समस्याओं
का समाधान हो सकता है.


लव और लाइफ पार्टनर के साथ
मूवी देखने की योजना बन सकती है.


वरियान योग से बिजनेस की प्लानिंग समय
पर पूरी होगी और नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं.


पार्टनरशिप बिजनेस में हर छोटे निर्णय
पर साथी से चर्चा करना जरूरी है.


वर्कप्लेस पर आपके मददगार स्वभाव का
कोई गलत फायदा उठा सकता है.


नौकरीपेशा लोगों की ऑफिसियल
स्थिति सामान्य रहेगी.


बॉस की नजर में आने के लिए पूरी
लगन से काम करना जरूरी है.


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में खुद पर फोकस करें,
बाहरी बातों से विचलित न हों.