चन्द्रमा 12वें हाउस में होने से
कानूनी जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं.


व्यवसायी को धन निवेश के
लिए कुछ समय का इंतजार करना होगा.


नकद बिक्री के सिद्धांत
का पालन करना उचित होगा.


परिवार का माहौल हल्का-फुल्का
बनाए रखने की कोशिश में विफल हो सकते हैं.


नियमों का पालन करना आवश्यक है,
चाहे वह घर, विद्यालय या कार्यस्थल हो.


अचानक कार्यालय के
काम से यात्रा पर जाना पड़ सकता है.


कार्यालय में वाणी पर नियंत्रण
रखना होगा, खासकर बड़ों से बात करते समय.


सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर अलर्ट रहकर कार्य करना होगा.


ड्राइविंग सावधानी से करनी चाहिए,
गिरकर चोट लगने की आशंका है.