सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा.



आज सिंह राशि वाले अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी से निभाएं.



बिजनेस में नई डील सोच-समझकर करें.



स्टूडेंट्स विवादों से दूर रहें,



दोस्तों से संबंध मधुर रखें.



नए काम की शुरुआत घर के बड़ों की सलाह से करें.



ऑफिस में काम ही आपकी रणनीति तय करेगा.



विदेश से नौकरी का ऑफर मिल सकता है.



माता-पिता का आशीर्वाद लें,