चन्द्रमा आपकी राशि में
होने से बौद्धिक विकास होगा.


घर में किसी तरह का उत्सव
मनाया जा सकता है, जैसे जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ.


प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी कर
रहे छात्रों को अधिक मेहनत करनी होगी.


भ्रमित करने वाले
लोगों से दूर रहना होगा.


स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और
मनपसंद भोजन खाने का अवसर मिलेगा.


व्यवसायी को अच्छा
मुनाफा होने की संभावना है.


किसी भी डील को कन्फर्म करने से
पहले पार्टी के नियमों और शर्तों को समझना होगा.


युवा वर्ग के लिए सूर्य अर्घ्य देना
लाभदायक रहेगा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.


कार्यालय में टीम को लीड करने के
लिए समय-समय पर टीम को प्रेरित करना होगा.